ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग का वार्षिकोत्सव आयोजित

अल्मोड़ा। आज मंगलवार को ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, जिला सहकारी…

IMG 20221220 WA0008

अल्मोड़ा। आज मंगलवार को ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डीडी तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी, कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी कनवाल, पशु चिकित्साधिकारी वसुंधरा गरबायल, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक उमेश शर्मा , वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल नयाल, वरिष्ठ नेता और व्यवसाई व्यवसाई प्रकाश बिष्ट थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई।

इस दौरान बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक अरुण तिवारी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने गानों से सभी का मनोरंजन किया। वहीं प्रसिद्ध हास्य कवि आनंद भट्ट ने हास्य कविताएं प्रस्तुत की। इस मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने अपने स्तर से विद्यालय को सहयोग देने की बात कही और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।