उत्तराखंड की 9 निकायों को मिला अटल निर्मल नगर पुरस्कार

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पुरस्कार पाने वाले निकायों को सम्मानित किया। कार्यक्रम…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पुरस्कार पाने वाले निकायों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएम ने उत्तराखंड में पीएम आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को भी बर्तन खरीदने को 5 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, अभी तक यह लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को दिया जा रहा है। अब शहरी के लाभार्थियों को भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री में यात्राकाल के दौरान सफाई करने वाले पर्यावरण मित्रों को भोजन गरम कपड़ो के लिए अतिरिक्त मानदेय देंगे। केंद्रीय कर्मियों की पेंशन को वित्त आयोग से मिलने वाले बजट से एक प्रतिशत राशि दी जाएगी। सीएम ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार की राशि एक करोड़ से दो करोड़ रुपये करने और पुरस्कारों के लिए केट बोर्ड को भी शामिल करने का ऐलान किया।