पूर्व सरकारों के उत्पादन को बढ़ावा न देने से बढ़ा चीन से आयात: विदेश मंत्री

दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन से बढ़ते कारोबार को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा है कि पूर्व सरकारों के…

Minister Jaishankar 48823162971 cropped

दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन से बढ़ते कारोबार को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा है कि पूर्व सरकारों के उत्पादन को बढ़ावा न देने के कारण चीन से आयात बढ़ा है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से चीन से आयात रोकने की मांग की गई थी।

जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि 1991 में अर्थव्यवस्था को खोले जाने के बाद से पिछली सरकारों ने देश में MSME सेक्टर पर ध्यान नहीं दिया और उत्पादन क्षेत्र को उपेक्षित रखा इसलिए चीन से आयात की जरूरत पड़ रही है। कहा कि हाल के वर्षों में हमने ऐसा करना शुरू किया और हम 30 सालों का काम पांच या दस साल में नहीं पूरा कर सकते।

वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पीएम मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर उन्होंने कहा कि मेरा ख्याल है कि मेरे मंत्रालय ने इस बारे में स्पष्ट रूप से इस बारे में प्रतिक्रिया दी थी। हमें जो कहना था कह चुके।