अल्मोड़ा ब्रेकिंग — ये क्या होने लगा पहाड़ में, एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर लूट ले गए 50 हजार

पहाड़ी क्षेत्रों में अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े जा जाएंगे। खबर अल्मोड़ा जिले से है यहां बस…

breaking - news-1

पहाड़ी क्षेत्रों में अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े जा जाएंगे। खबर अल्मोड़ा जिले से है यहां बस का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमलावर उससे 50 हजार रूपये की नगदी और चेक लूटकर ले गए।


घटना तहसील स्याल्दे- जैनल मोटर मार्ग के मुसोली बस स्टैण्ड के पास आज सुबह की है। मुसोली निवासी बालम सिंह सुबह 7 बजे मुसोली बस स्टेंड पर भिकियासैंण को जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे कि अचानक तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बालम सिंह के हाथ और पैर पर ब्लेड से वार कर उन्हे घायल कर दिया और 50 हजार रूपये की नकदी, चेक लूटकर बालम सिंह को झाड़ियों में फेंककर चले गए।


घायल बालम सिंह ने राजस्व उपनिरीक्षक मानिला को तहरीर दी। तहरीर में बालम सिंह ने 50 हजार की नकदी तथा 50 हजार का चेक लूटे जाने का जिक्र किया है।

राजस्व उप निरीक्षक शुभम् सिंह ने बताया कि उनके पास मुसोली निवासी बालम सिंह ने अज्ञात लोगों पर उनपर हमला कर नकदी तथा चेक लूटने की शिकायत दर्ज करायी है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।