राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बताया गया कि 24 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले चुनावों के…

IMG 20221219 WA0007

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बताया गया कि 24 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की बैठक संपन्न हो चुकी है। चुनाव को लेकर आज छात्रसंघ चुनाव सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शामिल रहे। 9 पदों पर होने वाले चुनावों हेतु अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो सीमा श्रीवास्तव द्वारा लिंगदोह समिति की नियमावली साझा की गई, त्वरित प्रवेश लेने तथा प्रवेश संबंधी नियमों के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा संस्थागत छात्र छात्राओं को इस चुनाव में ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

वही छात्र संघ प्रभारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा विद्यार्थियों को छात्र संघ के पदों की अहर्ताओं एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात सहायक चुनाव अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने छात्र संघ चुनावों में अनुशासन एवं आचार संहिता संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस महकमे से जुड़े जगत सिंह ने चुनाव से पूर्व, चुनाव के मध्य एवम चुनाव संपन्न होने के बाद की अनुशासन एवं कानूनी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि चुनाव से 24 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार प्रसार बंद हो जायेगा, किसी भी प्रकार की शांति भंग करने पर आईपीसी की धाराओं का पालन किया जाएगा तथा मतदान के दिन बिना प्रवेश पत्र के मत का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान निर्वाचन समिति के सदस्य एवं सहायक डॉ रूपा, डॉ पूनम, शुभम, भूपेंद्र, रोहित ,गिरीश, दीवान सिंह ,जगदीश, पुलिस प्रशासन से जगत सिंह, महेंद्र एवं समस्त उम्मीदवार, उनके कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी वर्ग उपस्थित रहें।