अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम बनी फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन

कतर। कतर में खेले गए अंतिम मुकाबले में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन गई है। अर्जेंटीना ने फ्रांस को…

images 80

कतर। कतर में खेले गए अंतिम मुकाबले में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन गई है। अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर यह इतिहास रचा है। वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस और अर्जेंटीना का स्कोर 3-3 रहा था, ऐसे में पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा निकला गया। यह अर्जेंटीना का तीसरी वर्ल्ड कप खिताब है।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोपियन दबदबा टूटेगा या नहीं। पिछले 16 सालों से यूरोपीय देशों ने फीफा विश्व कप पर अपना एकाधिकार जमा रखा था। बताते चलें कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी। उस पहले सीजन में मेजबान उरुग्वे ने खिताब जीता था। तब से लेकर अबतक तक 22 मौकों पर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। इन 22 में से पांच बार ब्राजील ने विजय प्राप्त की, वहीं जर्मनी और इटली ने चार-चार, अर्जेंटीना ने तीन, जबकि फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो मौकों पर खिताब पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड और स्पेन के नाम एक-एक खिताब हैं।ब्राजील इकलौती टीम है जिसने सभी सीजन में भाग लिया है।