स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला के छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। आज शनिवार दिनांक 17 दिसंबर 2022 को ‘स्पर्श गंगा दिवस’ के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला (अल्मोड़ा) में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के…

IMG 20221217 WA0004

अल्मोड़ा। आज शनिवार दिनांक 17 दिसंबर 2022 को ‘स्पर्श गंगा दिवस’ के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला (अल्मोड़ा) में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. जया पाण्डे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें उठें……’से किया गया। शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया यथा स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर से ग्राम देवखत्ता तक स्वच्छता व जल संरक्षण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए नारों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली गयी। तत्पश्चात ग्रामीण क्षेत्र देवखत्ता में अवस्थित जलस्रोतों के आस-पास स्वयंसेवियों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।

बताया गया कि स्वयंसेवियों ने जल स्रोतों के संरक्षण व उन्हें किस प्रकार प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है?विषय पर विचाराभिव्यक्ति की साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर,निबंध,स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में सोल्लास प्रतिभाग किया गया। प्राचार्या डॉ. जया पांडे ने स्वयंसेवियों को जलस्रोतों के संरक्षण व उन्हें प्रदूषण रहित बनाने हेतु प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी ने स्वयंसेवियों को ‘स्पर्श गंगा अभियान के महत्व व उद्देश्य’ पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्राध्यापिका डॉ. भावना अग्रवाल(हिंदी विभाग) ने जलस्रोतों के संरक्षण व उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने में स्वयंसेवियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।