Almora- सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

अल्मोड़ा। आज दिनांक 15-12-22 को सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय द्वारा नि. शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इस…

IMG 20221215 WA0004

अल्मोड़ा। आज दिनांक 15-12-22 को सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय द्वारा नि. शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान विद्यालय के भैया बहिनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर का उद्‌घाटन डाॅ0 श्रुति अग्रवाल, फार्मेसिस्ट रश्मि भट्ट, संगीता विष्ट व विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

डाॅक्टर ने छात्र-छात्राओं को शीत ऋतु में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए ठंड से बचने हेतु गरम वस्त्र, ताजा गरम भोजन का प्रयोग करने की बात कही।‌ प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक ने सभी डाक्टरों व फार्मसिस्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशुतोष पाठक, महेन्द्र भण्डारी मोहन सिंह नेगी, कंचन रौतेला, ममता बिष्ट, विनीता पाण्डेय, सुमन काण्डपाल, आशा आर्या, शोभा पाण्डेय, विमला देवी, स्नेहा पाण्डेय, समीक्षा जोशी आदि उपस्थित रहे।