हिमाचल में हार पर सांसद ने पूछा, अब पप्पू कौन?

दिल्ली। अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चाओं में रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आज मंगलवार को लोकसभा में सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने…

images 77

दिल्ली। अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चाओं में रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आज मंगलवार को लोकसभा में सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने महंगाई, ईडी की कार्रवाई और हालिया चुनावी नतीजों पर सरकार पर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष अपने गृहराज्य में भी सरकार बनाने में फेल हो गए ऐसे में अब पप्पू कौन है?

कहा कि प्रधानमंत्री विकास के बारे में झूठे दावे करते हैं। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर साल फरवरी में बड़े जोर-शोरों से दावे करती है कि हमारे देश की इकॉनामी दुनिया में सबसे तेज गति से वृद्धि कर रही है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि असली पप्पू कौन है? इस दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन, तकनीकी और मैन्यूफैक्चरिंग आउटपुट में तेजी से गिरावट आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों का हवाला देते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि अक्टूबर में देश का औद्योगिक उत्पादन चार प्रतिशत घटकर 26 महीने के निचले स्तर पर आ गया। इसके साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी 5.6 प्रतिशत तक गिरावट आ गई है।