‘नैनीताल चलो-कमिश्नरी घेरों’ कार्यक्रम आयोजित करेगा उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी

अल्मोड़ा। पनुवाद्योखन सल्ट अल्मोडा निवासी दलित नेता जगदीश चन्द्र हत्याकांड पर सरकार की संवेदनहीनता, अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रभावशाली लोगो, वीआईपी का नाम उजागर न…

News

अल्मोड़ा। पनुवाद्योखन सल्ट अल्मोडा निवासी दलित नेता जगदीश चन्द्र हत्याकांड पर सरकार की संवेदनहीनता, अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रभावशाली लोगो, वीआईपी का नाम उजागर न करने , उत्तराखंड की अस्मिता से जुड़े हैलंग चमोली गढ़वाल मामले में घसियारी महिलाओं के साथ आइटीबीपी, पुलिस -प्रशासन द्वारा बदसलूकी करने, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद जांच ना होने, हेलंग मामले में लीपापोती समेत प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं स्थानीय जन समस्याओं को लेकर 16 दिसम्बर 2022 को उत्तराखण्ड़ परिवर्तन पार्टी एवं जन संगठनों के नैनीताल चलो -कमिश्नरी घेरों कार्यक्रम में गांव के बड़ी संख्या में लोग भागीदारी करेंगे।
दिवंगत जगदीश चंद्र के गांव पनुवाद्योखन के पंचायत घर में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी एवं कार्यकारिणी सदस्य चिंताराम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

इस दौरान आयोजित बैठक में 16 दिसंबर को नैनीताल चलो कमिश्नरी घेरों कार्यक्रम पर विचार विमर्श हुआ। ग्रामीणों ने जगदीश हत्याकांड पर विधायक, सांसद एवं सरकार की संवेदनहीनता, दोगलेपन पर नाराजगी प्रकट करते हुए बड़ी संख्या में भागीदारी करने की बात कही। बैठक में गांव वालों ने सड़क का मुआवजा ना मिलने, हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत पानी के कनेक्शन ना देने, पंचायत घर का जीर्णोद्धार, किसान सम्मान राशि ना मिलने तथा बड़ी संख्या में लोगों को बीपीएल राशन कार्ड का लाभ न मिलने की बात कही। बैठक में गांव में मेडिकल कैंप लगाने एवं पुस्तकालय खोलने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्यामलाल, नंदकिशोर, सुरेश चंद्र, पृथ्वी पाल, कुमारी गंगा, भुवन चंद ,बाल किशन ,सुरेश चंद्र, हरिराम ,महेश चंद्र ,मोहन राम ,दिनेश चंद्र , चिंताराम, प्रभात ध्यानी आदि उपस्थित थे।