उपचुनाव 2022- जानें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़े, भाजपा पिछड़ी

अल्मोड़ा। आज उत्तरप्रदेश के लोकसभा उपचुनाव तथा बिहार के विधानसभा उपचुनाव 2022 की मतगणना भी हो रही है। अभी तक के प्राप्त रूझानों के अनुसार…

Election Commission lifts ban on procession after election victory

अल्मोड़ा। आज उत्तरप्रदेश के लोकसभा उपचुनाव तथा बिहार के विधानसभा उपचुनाव 2022 की मतगणना भी हो रही है।

अभी तक के प्राप्त रूझानों के अनुसार उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी आगे है और बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने बढ़त बनाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी इन उपचुनावों में पिछड़ती दिख रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़े यहां-https://results.eci.gov.in/ देखें।