Almora- मल्ला महल में तहसील,ट्रेजरी और रजिस्ट्रार आफिस लाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

मल्ला महल में तहसील,ट्रेजरी और रजिस्ट्रार आफिस लाने की मांग को लेकर व्यापारियों का आंदोलन अब जोर पकड़ रहा है। आज मंगलवार को व्यापारियों ने…

Almora- Traders took out a torch procession demanding to bring tehsil, treasury and registrar office in Malla Mahal

मल्ला महल में तहसील,ट्रेजरी और रजिस्ट्रार आफिस लाने की मांग को लेकर व्यापारियों का आंदोलन अब जोर पकड़ रहा है। आज मंगलवार को व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगो को दोहराया।


व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि शासन,प्रशासन के झूठे आश्वासन से व्यापारी तंग आ चुके है और अब निर्णायक लड़ाई का मन बना चुके है। कहा कि व्यापार मंडल के साथ ही सभी सामाजिक संगठनों ने एक आवाज से इस मुद्दे को अपना समर्थन दिया है।


व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने ​कहा कि प्रशासन और सरकार सिर्फ झूठे आश्वाशन देकर इस आंदोलन को समाप्त करना चाहती है। कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर अल्मोड़ा प्रभारी के आश्वासन और जिलाधिकारी के सीएम के साथ वार्ता के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया था। कहा कि इस विषय पर कोई भी बात ना होने पर व्यापारियों और सभी सामाजिक संगठन पर काफी रोष है और वह जनहित के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी होने के नातेआगे भी इस लड़ाई को लड़ेगें। उन्होंने अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के इस मुद्दे पर खुला साथ और समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद अदा किया।


मशाल जुलूस के दौरान व्यापारियों ने तहसील,रजिस्टार ऑफिस और ट्रेज़री को मल्ला महल में शिफ्ट करने की मांग को दोहराया। मशाल जुलूस में शामिल व्यापारियों ने कहा कि आगे की लड़ाई के लिए बाजार बंद,चक्का जाम, और नेताओं के घिराव के लिए भी उन्होने अपनी कमर कस ली है। कहा कि कोरोना हो या कोई भी महामारी, हमेशा व्यापारी ही पिसा है आज व्यापारी, पैंशनर, वरिष्ठ नागरिक ग्रामीण जनता सभी की मांग है कि कुछ कार्यालय तो अल्मोड़ा नगर के लिए छोड़ दो। कहा कि इस नगर को पूरा तो उजाड़ दिया गया है।

व्यापारियों ने आगे की रणनीति के लिए एक बड़ी बैठक बुलाने की बात भी कही। मशाल जुलूस में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,प्रतेश पांडे,सचिव मयंक बिष्ट, अमन नज्जौन कोषाध्यक्ष कार्तिक साह,महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत,वरिष्ठ व्यापारी किशन गुरूरानी,दिनेश साह, मनोज वर्मा,संजय वर्मा,त्रिलोचन जोशी,किशन लाल,दिनेश मठपाल,मोहन बिष्ट,कमलेश परिहार,राकेश साह,अमन अंसारी,वैभव पांडे,दिनेश गोयल,दबीर सिद्दकी,विनोद वैष्णव ,सुनील कर्नाटक,नमित जोशी,पंकज वर्मा,गिरीश चंद्र, परितोष जोशी,पूरन रोतेला,गगन जोशी,दीपक साह,नितिन गुफ्ता,वकुल साह,अंकित गुफ्ता,सलमान अंसारी,सुधीर साह ,सतीश गुप्ता,बिलाल खान,असलम सिदिृकी,रिंकू गुफ्ता, दीपक लोहनी,मंजुल मित्तल,बलवंत राणा,नीरज बोरा,आशु गोस्वामी,दीपक नायक,दानिश खान सोहेल,एजाज अहमद, विकास कुमार,पवन साह,नवीन कुमार,नब्बू,सुमित साह, मोहन कनवाल,दिनेश रावत,जगत,नितिन कपूर,दिनेश मठपाल,रवि चौहान,पीयूष तिवाड़ी,हरीश सिंह,अजीम अंसारी,गिरीश धवन,हिमांशु जोशी,नीरज साह,अजय चौहान,शहजाद कश्मीरी,हिमांशु जोशी,रोहित जोशी आदि लोग मौजूद रहे।