रामनगर में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्तों ने ही की थी भास्कर की हत्या

रामनगर में बीते दिवस हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये चारों ही मृतक के…

News

रामनगर में बीते दिवस हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये चारों ही मृतक के दोस्त थे।


ज्ञातव्य है कि सोमवार की सुबह एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। ग्राम सेमलखलिया निवासी 26 वर्षीय भास्कर पांडे का शव मोहल्ला खताड़ी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास से बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को 4 आरोपियों को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।


मृतक भास्कर की हत्या की आशंका जताते हुए उसके भाई उमेश पांडे ने पुलिस को तहरीर दी थी। इस मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने धरपकड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक भास्कर पांडे,कौशल चिलवाल,हर्षित कोहली,अवधेश सिंह जीना और अभि कश्यप ने रविवार की रात अवधेश जीना के सरकारी आवास पर पार्टी की थी और यह सभी पांच लोग शराब के नशे में थे।

शराब के नशे में ही भास्कर की चारों दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि चारों ने मिलकर भास्कर की हत्या कर दी और फिर वहां से फरार हो गए। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी कौशल के खिलाफ कोतवाली में पहले से ही 12 मामले दर्ज है।

हत्या के आरोपी कौशल चिलवाल पुत्र राजेंद्र सिंह चिलवाल निवासी शांतिकुंज लखनपुर, हर्षित कोहली निवासी भवानीगंज, अवधेश सिंह जीना पुत्र शिव सिंह जीना निवासी हाल बाबू खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अभि कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी हनुमान मंदिर के पास बंबाघेर का रहने वाले है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।