Almora: दैना गांव में बुजुर्ग को निवाला बनाने वाला गुलदार मारा गया, शिकारी ने उतारा मौत के घाट

Almora: Guldar, who used to make morsel to the elderly, was killed in Daina village, the hunter killed him अल्मोड़ा / रानीखेत, 06 दिसंबर 2022…

Leopard

Almora: Guldar, who used to make morsel to the elderly, was killed in Daina village, the hunter killed him

अल्मोड़ा / रानीखेत, 06 दिसंबर 2022 -रानीखेत तहसील व द्वाराहाट ब्लॉक के के दैना गांव में बुजुर्ग को निवाला बनाने वाले गुलदार को ढेर कर दिया गया है।

अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक: द्वाराहाट में बुजुर्ग को बनाया निवाला, धौलादेवी में महिला को किया घायल

https://m.uttranews.com/article/guldars-terror-in-almora/184816


सोमवार शाम को शिकारी संजीव सुलेमान ने गुलदार को मौत के घाट उतार दिया।
30 नवंबर को दैना गांव में गुलदार ने 65 साल के बुजुर्ग मोहन राम को निवाला बनाया था। जिसके बाद गुलदार को ढेर किया गया है। गुलदार के खात्मे वे ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Almora: Guldar, who used to make morsel to the elderly, was killed
Almora: Guldar, who used to make morsel to the elderly, was killed

सोमवार करीब 7 बजे गुलदार गांव के पास दिखाई दिया। इस मचान में बैठे शिकारी संजीव सुलेमान ने एक अचूक निशाना लगा गुलदार को ढेर कर दिया। मारा गया गुलदार करीब 6 साल की मादा है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि घटना के बाद से ही गुलदार को ट्रेप किया जा रहा था। इसी बीच सोमवार के गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर गुलदार की हलचल दिखाई दी। जिस पर शूटर ने गुलदार को ढेर कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गुलदार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।