दो दशक से लड़ते रहे सड़क के लिए, अब नाराज ग्रामीणों ने दी लोस चुनावों के बहि​ष्कार की चेतावनी

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों में भले ही आरोप प्रत्यारोप लगाकर चुनाव जीतने की कोशिश प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा हो लेकिन कई गांव अभी भी विकास…

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों में भले ही आरोप प्रत्यारोप लगाकर चुनाव जीतने की कोशिश प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा हो लेकिन कई गांव अभी भी विकास की रोशनी का इंतजार कर रहे हैं। उनकी यह समस्याएं भले ही मुद्दा बनने में असफल सिद्ध हो रही हों लेकिन विकास की जदृदोजहद में लगे लोग अब खुल कर मुखर होने लगे हैं। धौलादेवी विकासखंड के कलौटा मार्ग की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इसके लिए बकायदा ग्रामीणों ने डीएम, और लोनिवी विभाग के अधिकारियों को लिखित ज्ञापन दे दिया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि कलौटा मोटर मार्ग का इंतजार ग्रामीण दो दशक से कर रहे हैं। 2008—09 में इस सड़क का सर्वे कार्य पूरा हुआ था। तब से आज तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधि व सरकार लगातार आश्वासन दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस सड़क के टेंडर निरस्त कर दिये गए हैं। सड़क नहीं होने से बीमार की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो जाती है। इसलिए नाराज ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का फैसला लिया है। ज्ञापन में गिरीश चन्द्र पांडे,शंकर दत्त, तारादत्त, देबकी पांडे, भुवन पांडे,प्रेमा पांडे, मथुरादत्त,किशनानंद,लीला देवी, गोपाल सिंह, हिम्मत सिंह,राजन राम, जगदीश सिंह, भावन देवी, रमेश पांडे, भागुली देवी, पदमादत्त पांडे, हंसी सनवाल, तारा चन्द्र सनवाल, चन्दन सिंह, उमेश, चन्द्रा देवी सहित अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।