उत्तराखण्ड – रवन्ने से अधिक की ला रहे थे वन उपज, वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

रवन्ने से अधिक की वन उपज ले जा रहे ट्रक को व​न विभाग की टीम ने सीज कर दिया। घटना रविवार सुबह की है, अल्मोड़ा…

Forest produce was bringing more than Transit Pass, forest department team arrested

रवन्ने से अधिक की वन उपज ले जा रहे ट्रक को व​न विभाग की टीम ने सीज कर दिया। घटना रविवार सुबह की है, अल्मोड़ा और नैनीताल की सीमा पर वन विभाग की मोहान स्थित चौकी पर चैंकिंग के दौरान यह मामला सामने आया।


मोहान वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी गंगा सरन ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे पहाड़ की ओर से आ रहे महिंद्रा ट्रक संख्या यूके 14 सीए 5575 को रोककर तलाशी ली गयी तो ट्रक में रवन्ने से ज्यादा वन उपज पाया गया। वन विभाग की टीम ने ट्रक से 223 नग झूला घास बरामद की,जबकि रवन्ने में 165 नग ही दर्ज था। वन विभाग की टीम ने 58 नग झूला घास अतिरिक्त ​पाए जाने के बाद ट्रक को सीज कर दिया और वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया।


टीम को रवन्ने की जांच करने पर पता चला कि बद्रीनाथ वन प्रभाग के नन्द प्रभाग रेंज के अन्तर्गत आरक्षित वन नन्दाकिनी के कंपार्टमेंट संख्या 4 से निकाला गया नन्दा नगर,घाट में भण्डारित 105 नग झूला घास की निकासी नन्दानगर (घाट) से जड़ी-बूरी विक्रम डीपो, आमडण्डा, रामनगर की दर्शायी गयी और ट्रक में 165 नग की जगह पर 58 नग अतिरिक्त मिलाकर 223 नग पाए गए।


वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी गंगा सरन,वन दरोगा मोहित आर्या,वन बीट अधिकारी राजीव पाण्डेय,चौकीदार कुबेर सिंह रावत शामिल रहे।