Ramnagar- युवक की हत्या, पुलिस‌‌ जांच में जुटी

Ramnagar- Youth murdered, police engaged in investigation रामनगर, 05 दिसंबर 2022- रामनगर कोतवाली(Ramnagar) की खताड़ी चौकी क्षेत्र के पास एक युवक की हत्या हो गई…

news

Ramnagar- Youth murdered, police engaged in investigation

रामनगर, 05 दिसंबर 2022- रामनगर कोतवाली(Ramnagar) की खताड़ी चौकी क्षेत्र के पास एक युवक की हत्या हो गई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक युवक का नाम भास्कर पांडे है, जोकि रामनगर(Ramnagar) के सेमखलिया का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कल रात भास्कर पांडे के साथ कुछ अन्य युवक भी थे।

अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपियों का हो सकता है नार्को टेस्ट

https://m.uttranews.com/article/police-will-do-narco-test-of-victims-in-ankita-bhandari-murder-case/185000

शुरुआती जानकारी अनुसार घटना देर रात खताड़ी चौकी के पीछे महज 10 कदम की दूरी पर ब्लॉक के सरकारी क्वार्टर में हुई ।