Almora- विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, सभासद मोनू भी हुए सम्मानित

अल्मोड़ा। विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को नगरपालिका सभागार अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को लाठियां, वॉकर आदि…

IMG 20221204 WA0004

अल्मोड़ा। विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को नगरपालिका सभागार अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को लाठियां, वॉकर आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसएसपी अल्मोड़ा, सीएमओ अल्मोड़ा, चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा ने आम जनता से दिव्यांगजनों के सहयोग में संलग्न रहने के लिए अपील की गई।

महेंद्रा क्लब व रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभासद अमित साह “मोनू” को एसएसपी अल्मोड़ा तथा सीएमओ अल्मोड़ा ने संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ जे.सी. दुर्गापाल अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया, जिसके लिए एसएसपी अल्मोड़ा व जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उन्हें साधुवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मनी नमन तथा अध्यक्षता आनंद बगड़वाल द्वारा की गई।कार्यक्रम के अंत मे मनोज सनवाल,चेयरमैन अल्मोड़ा ने सभी का आभार जताया।