Almora- नाबालिग को वाहन देना अभिभावक को पड़ा भारी, 25 हजार का हुआ चालान, वाहन भी सीज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नाबालिग बच्चे को वाहन देना परिजनों को महंगा पड़ा है। पुलिस ने नाबालिग के वाहन चलाने पर अभिभावक का 25 हजार रुपये…

Tomorrow is the last date for job in Uttarakhand Police

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नाबालिग बच्चे को वाहन देना परिजनों को महंगा पड़ा है। पुलिस ने नाबालिग के वाहन चलाने पर अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान काटा और वाहन भी सीज कर दिया है। दरअसल अल्मोड़ा शहर के शिखर तिराहे के पास पुलिस ने रैश ड्राइविंग करने पर एक स्कूटी को रोका। पूछताछ से पता चला कि वाहन चालक नाबालिग है जिसके बाद मोटर वाहन अधिनियम के तहत नाबालिग के अभिभावक को मौके पर बुलाकर यह कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि उत्तराखंड पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।