एक और उपलब्धि योनेक्स पोलिश ओपन में लक्ष्य सेन ने जीता रजत पदक

स्पोर्टस डेस्क । पोल्लेंड में आयोजित योनेक्स पोलिश ओपन में लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए रजत पदक जीत लिया। फाइनल में लक्ष्य…

स्पोर्टस डेस्क । पोल्लेंड में आयोजित योनेक्स पोलिश ओपन में लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए रजत पदक जीत लिया। फाइनल में लक्ष्य को थाईलैंड के कुन्लौव्त वितिद्सर्न से 17-21 व 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन को रजत पदक प्राप्त हुआ ।
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड बेडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि सेमी फाइनल में लक्ष्य ने टूर्नामेंट के टॉप सीड ब्राज़ील के य्गोर कोएल्हो को 16-21,21-7 व 21-14 से हराया था। लक्ष्य के रजत पदक जीतने व लगातार शानदार प्रदर्शन करने पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अलकनंदा अशोक समेत सभी पदाधिकारियो,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत सभी पदाधिकारियो, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।