Almora- सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में विज्ञान महोत्सव आयोजित

अल्मोड़ा। आज बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में विज्ञान महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ ललित पांडे रहे। विद्यालय…

IMG 20221130 201514

अल्मोड़ा। आज बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में विज्ञान महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ ललित पांडे रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी और मुख्य अतिथि डॉ0 पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंश, करन जीना, कार्तिक साह रहे वहीं द्वितीय स्थान पर अनन्या, तृतीय पर संकल्प, चतुर्थ पर आरोही, नैंसी, पंचम पर कार्तिक बिष्ट,अदिति बहुगुणा ने स्थान प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा रौतेला, द्वितीय देव सिरारी, तृतीय प्रतीक रौतेला, चतुर्थ सिद्धि रानी, पंचम अभिनव अधिकारी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नमिता भाकुनी ने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। डॉ0 पांडेय ने शिशुओं से कहा कि मन में दृढ़ संकल्प और जिज्ञासा से व्यक्ति कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकता है। व्यक्ति में सच्चाई प्रकट करने की इच्छा होनी चाहिए, तभी वह महान वैज्ञानिक बन सकता है। डॉ0 पांडे, डॉ0 एस0एस0 पथनी, आनंदी मनराल, आनंद बगड़वाल, प्रकाश पंत, प्रमोद बिष्ट, नर्मदा शंकर अग्रवाल, एच0डी0एफ0सी0 के मैनेजर आदित्य साह, भानू आदि लोग ने शिशुओं के चार्ट और मॉडल का अवलोकन किया और शिशुओं के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन राजेश लोहनी ने किया।