Bageshwar- जान बचाने के लिए भालू से भिड़ा 70 वर्षीय बुजुर्ग, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

बागेश्वर। जनपद के धरमघर रेंज के अंतर्गत ग्रामसभा चुचेर के जंगल में आज भालू ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया। अचानक हुए…

News

बागेश्वर। जनपद के धरमघर रेंज के अंतर्गत ग्रामसभा चुचेर के जंगल में आज भालू ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि बुजुर्ग ने बहादुरी से भालू का सामना कर बड़्याठ (धारदार हथियार) से वार कर भालू को बमुश्किल भगाया। बुजुर्ग को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया है और वन विभाग से शीघ्र ही भालूओं को पकड़ने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार चुचेर (पनाड़ी) निवासी भगत सिंह कोरंगा (70) बुधवार की सुबह करीब 7 बजे चीड़ के छिलके लेने के लिए जंगल जा रहे थे। इसी बीच भालू ने उन पर हमला कर दिया और उनका सिर बुरी तरह से नोच डाला। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष है। उनका कहना है कि क्षेत्र में अक्सर दो भालू देखें जा रहे हैं जिससे मवेशियो व ग्रामीण महिलाओं का जंगल से चारा पत्ती लाना मुश्किल हो गया है।