जनपद पिथौरागढ़ में रेडक्रास के सदस्यों की संख्या बढ़ाएं: डीएम

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के लिए जैकेट खरीदने तथा धारचूला में जन औषधि केंद्र की स्थापना करने की संस्तुति…

IMG 20221130 WA0013 1

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के लिए जैकेट खरीदने तथा धारचूला में जन औषधि केंद्र की स्थापना करने की संस्तुति दी है। साथ ही जिलाधिकारी ने सोसाइटी के सचिव को निर्देश दिए हैं कि जनपद में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए।


बुधवार को जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी प्रबंधन समिति की बैठक ली। उन्होंने सोसाइटी के सदस्य सचिव से जनपद में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सोसाइटी के सचिव ने सोसाइटी की वित्तीय स्थिति प्रस्तुत की और विभिन्न बिंदुओं को संस्तुति के लिए जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप आयोजित करें और जनपद के दिव्यांग जनों को हाथ के उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में सोसायटी के सचिव एमसी पंत, एसीएमओ हेमन्त कुमार मर्तोलिया सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।