उत्तराखंड एनआईओएस, डीएलएड टीईटी शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री को बताई समस्याएं

देहरादून। उत्तराखंड एनआईओएस, डीएलएड टीईटी शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपकी मांगों एवं समस्याओं से अवगत…

News

देहरादून। उत्तराखंड एनआईओएस, डीएलएड टीईटी शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपकी मांगों एवं समस्याओं से अवगत करवाया। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में भेंट कर महासंघ के अध्यक्ष नंदन सिंह बोहरा व अपराजिता के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके प्रकरण में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास समस्याओं का सरलीकरण के साथ उचित समाधान करने का है। युवा बेरोजगारों को अनावश्यक न्यायालयों की शरण में न जाना पड़े, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है।