पहाड़ में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की पहल, अब मेडिकल फैकल्टी को मिलेगा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित राजकीय मेडिकल कालेजों में अब नियमित एवं संविदा पर तैनात फैकल्टी को वेतन के अतिरिक्त 50 प्रतिशत भत्ता…

high 2

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित राजकीय मेडिकल कालेजों में अब नियमित एवं संविदा पर तैनात फैकल्टी को वेतन के अतिरिक्त 50 प्रतिशत भत्ता दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से जहां एक ओर पर्वतीय जनपदों के मेडिकल कालेजों को पर्याप्त फैकल्टी मिल पायेगी वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक भी मेडिकल कालेजों में अपनी सेवाएं देने के लिए आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेन्ट प्रोफेसर अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं इसलिए अब नियमित एवं संविदा दोनों ही श्रेणी के फैकल्टी को मेडिकल टीचर्स डेफिसेन्सी कम्पनसेटरी स्कीम के अंतर्गत 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया गया है।

बताया कि वर्तमान में यह अतिरिक्त भत्ता पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित राजकीय मेडिकल कालेज, श्रीनगर तथा राजकीय मेडिकल कालेज, अल्मोड़ा में लागू होगा तथा भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित किए जाने वाले सभी राजकीय मेडिकल कलेजों में तैनात संकाय सदस्यों, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेन्ट प्रोफेसर को भी यह भत्ता देय होगा।