कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर किया तीखा हमला, कहा आतंकवाद से हमने अपने दो प्रधानमंत्री खोए,भाजपा से भी किया सवाल

अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आतंकवाद का मुकाबला करते हुए अपने दो प्रधानमंत्रियों को खोया है। उन्होंने…

IMG 20221019 205255

अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आतंकवाद का मुकाबला करते हुए अपने दो प्रधानमंत्रियों को खोया है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी से संबंधित कोई नेता देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हुआ था?बताते चलें कि इससे एक दिन पहले ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आतंकवाद को लेकर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

खड़गे ने कहा, ‘हमने आतंकवाद का मुकाबला किया है। देश में शांति बनाए रखने के लिए हमारे नेताओं ने बलिदान दे दिया इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए कुर्बानी दी। देश की एकजुटता के लिए राजीव गांधी शहीद हो गए।’ उन्होंने पूछा, ‘क्या भाजपा के पास कोई नेता है जो देश की आजादी के लिए लड़ा हो?’ प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को गुजरात के खेड़ा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ने कहा था कि कांग्रेस और उसके समान विचार वाले कई दल आतंकवाद को कामयाबी पाने का ‘शॉर्टकट’ समझते हैं। खड़गे ने कहा, ‘हमने देश को मजबूत और एकजुट रखने के लिए हमने अपने दो प्रसिद्ध एवं विश्व स्तर पर सम्मानित प्रधानमंत्रियों को खो दिया।