दाढ़ी रखने से कोई गुरु रविंद्रनाथ टैगोर नहीं बन जाता: हरीश रावत

देहरादून। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दाढ़ी पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…

Harish Rawat lost the election Anupamas victory

देहरादून। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दाढ़ी पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राहुल गांधी की दाढ़ी पर दिए बयान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि दाढ़ी रखने से कोई गुरु रविंद्रनाथ टैगोर नहीं बन जाता। दरअसल, मुख्यमंत्री धामी ने एक दिन पहले राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता।

हरीश रावत ने अपने सोसियल मीडिया एकाउंट के माध्यम से कहा कि दाढ़ी सम्मान का प्रतीक है और देश के एक प्रतिष्ठित समाज के लिए वह धर्म का हिस्सा भी है। संत-महात्मा, पीर, फकीर, सब दाढ़ी रखते हैं। दाढ़ी रखने वाले हमारे देश में राष्ट्रपति भी हुए हैं और प्रधानमंत्री भी हुए हैं। हां एक बात सत्य है कि दाढ़ी रखने से कोई गुरु रविंद्रनाथ टैगोर नहीं बन जाता है।