एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। कुमाऊं के नवस्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रथम कुलपति के इस्तीफे के बाद विश्वविद्यालय में नये स्थाई कुलपति की नियुक्ति की मांग…

IMG 20221127 184751

अल्मोड़ा। कुमाऊं के नवस्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रथम कुलपति के इस्तीफे के बाद विश्वविद्यालय में नये स्थाई कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर अल्मोड़ा परिसर के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पूर्व कुलपति के इस्तीफे के 21 दिन से अब तक यह विश्वविद्यालय कुलपति विहीन चल रहा है। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय को महज राजनीति का केंद्र बना दिया गया है, जो छात्रों के हितों की अनदेखी है।

शनिवार को छात्रों ने एसएसजे विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में एकत्र होकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। कहा कि स्थाई कुलपति की जल्द नियुक्ति न करके सरकार छात्रों के भविष्य और हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। बताते चलें कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत ज़िलों के महाविद्यालय संबद्ध है।