परीक्षाफल देखते ही खुशी से उछल पड़े बच्चे,मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित, एसएस पब्लिक स्कूल मूलाकोट में घोषित किया गया रिजल्ट

पाटी(चंपावत)। एसएस पब्लिक स्कूल मूलाकोट का रिजल्ट घोषित किया गया । चंपावत जिले के विद्यालयों ने अपने विद्यालय में पढने वाले बच्चों का इस सत्र…

medhawi

पाटी(चंपावत)। एसएस पब्लिक स्कूल मूलाकोट का रिजल्ट घोषित किया गया । चंपावत जिले के विद्यालयों ने अपने विद्यालय में पढने वाले बच्चों का इस सत्र का रिजल्ट घोसित किया,बच्चों में काफी उत्सुकता देखने को मिली तो किसी बच्चे ने अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ फोटो खिंचवाई तो किसी ने विद्यालय से मिली ट्राफी के साथ वहीं पाटी तहसील के दूरस्थ गांव में स्थित एसएस जूनियर हाईस्कूल मूलाकोट का भी रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें अपनी अपनी क्लास में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले बच्चों ने अपने माता—पिता के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया। बिपिन अधिकारी,कमल भट्ट,सोनी,दीपक अधिकारी,गीती,दीपक पनेरू,मयंक कुमार,तनुजा,आयुष पचौली,नीरज अधिकारी,भास्कर भट्ट,समीर कुमार,चंदन रावत,योगेन्द्र अधिकारी,संगीता भट्ट,सुनील अधिकारी,निकिता पचौली,बिपिन अधिकारी,संध्या,बिपिन अधिकारी,मनोज अधिकारी,अर्चना भट्ट,रिया भट्ट,रीमा,आरूही,माही ,चारू,भानू भट्ट,अनुज जोशी अपनी—अपनी कक्षा में पहले स्थान पर आए।