प्रसून जोशी बने उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष, लेखक व गीतकार पदमश्री प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। सचिव हरिचंद्र सेमवाल…

IMG 20221126 103841

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष, लेखक व गीतकार पदमश्री प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से आदेश जारी आदेश में महानिदेशक संस्कृति से कहा गया कि वह जोशी से जल्द एमओयू कर लें। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से जोशी से ली जाने वाली सेवाओं के एवज में दिए जाने वाले भुगतान के लिए अलग से निर्णय लिया जाएगा।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी ने भी अपने सोसियल मीडिया एकाउंट से इस बात की घोषणा की है और शुभकामनाएं प्रेषित की है।