आपदा प्रबंधन में गबन के साक्ष्य देने के बाद भी वित्त विभाग और वित्त नियंत्रक की खामोशी सवाल खड़े कर रही है : जुगरान

देहरादून। भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए कहा कि साक्ष्य देने के बाद भी…

IMG 20221125 121716

देहरादून। भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए कहा कि साक्ष्य देने के बाद भी वित्त विभाग और वित्त नियंत्रक की खामोशी सवाल खड़े कर रही है। कहा कि यदि वित्त विभाग, आपदा प्रबंधन और वित्त नियंत्रक इस मामले पर कार्यवाही नहीं करते तो वह महालेखाकार उत्तराखंड और ऑडिटर जनरल, भारत सरकार से शिकायत करेंगे। जुगरान ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्यवाही न होने पर वह उच्च न्यायालय में वाद दायर करेंगे।

जुगरान ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदवर्धन, सचिव वित्त मीनाक्षी सुंदरम और वित्त नियंत्रक को पत्र भेजकर कहा है कि उन्होंने 20 जनवरी 2022 को पत्र लिखकर साक्ष्यों सहित मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, वित्त विभाग और कार्मिक विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन विभाग के दो संविदा कर्मचारियों के अकाउंट में सरकारी धन को ट्रांसफर करके फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ों रुपए का गबन किया है पर साक्ष्यों सहित की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कहा कि उन्होंने अप्रैल 2022 व अगस्त 2022 में मामले से संबंधित रिमाइंडर भी भेजे इसके बावजूद मामले में कार्यवाही नहीं हुई। जुगरान ने कहा कि साक्ष्य होने के बाद गबन के इस मामले में कार्यवाही न करने से सवाल खड़े हो रहे हैं।