बड़ी खबर:-चुनाव के दौरान भी कांग्रेस में घमासान, कांग्रेस प्रवक्ता ने की चुनाव कार्यालय प्रभारी को हटाने की मांग सोशल मीडिया पर छाया मामला

अल्मोड़ा- कांग्रेस की कथित एकजुटता फिर से डांवाडोल होने की ओर अग्रसर है, अब जिला पदाधिकारी विवादों को सरेआम कर रहे हैं, यही नहीं नाराजगी…

अल्मोड़ा- कांग्रेस की कथित एकजुटता फिर से डांवाडोल होने की ओर अग्रसर है, अब जिला पदाधिकारी विवादों को सरेआम कर रहे हैं, यही नहीं नाराजगी जताने के लिए पार्टी फोरम की बजाय सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, ताजा मामले में कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने चुनाव कार्यालय प्रभारी को हटाने की मांग कर डाली है, उन्होंने अपने फेसबुक टाइम लाइन पर कार्यालय प्रभारी को बदले जाने तक खुद को चुनाव से अलग रखने की मांग की है |यही नहीं यह प्रकरण सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है, अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘जब तक अल्मोड़ा चुनाव कार्यालय के प्रभारी नहीं बदले जाते तब तक मैं व्यक्तिगत रूप से खुद को चुनाव से अलग करता हूँ ‘ फिलहाल कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों ओर से कोई बयान या पहल सामने नहीं आई है |