Pithoragarh- पुलिस ने लावारिश शव को परिजनो को किया सुपुर्द

पिथौरागढ़। लावारिस हाल में मरे एक व्यक्ति के परिजनों का पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पता लगाकर शव उनके सुपुर्द किया। बताते चलें कि…

IMG 20221124 WA0000

पिथौरागढ़। लावारिस हाल में मरे एक व्यक्ति के परिजनों का पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पता लगाकर शव उनके सुपुर्द किया। बताते चलें कि विगत 19 नवंबर को एक व्यक्ति को 108 के जरिए इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया था। उसने अपना नाम राजेश पुत्र राम सिंह निवासी बैतड़ी नेपाल बताया, लेकिन परिजनों के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया। उस व्यक्ति राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने मृतक के परिजनों का पता लगाने को सोशल मीडिया, समाचार पत्रों व अन्य मीडिया माध्यमों में घटना का प्रचार-प्रसार किया। इसी सिलसिले में कां महेन्द्र सिंह मेहता व होमगार्ड मनोज कुमार ने नेपाली मूल के लोगों से पूछताछ करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुल झूलाघाट में नेपाल से आने-जाने वाले लोगों को मृतक की फोटो दिखाकर और फोन कॉल आदि करके परिजनों का पता लगाया गया। परिजनों को पिथौरागढ़ बुलाकर बीते बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए मृतक राजेश का शव उसके परिजनों के सुपुर्द उन्हें हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया गया।