देश में खसरे की आहट, मुंबई – केरल में 11 बच्चों की मौत

दिल्ली। देशभर में खसरे की बिमारी फैलती नजर आ रही है। मुंबई और केरल में खसरा संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब…

News

दिल्ली। देशभर में खसरे की बिमारी फैलती नजर आ रही है। मुंबई और केरल में खसरा संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब तक यहां 11 बच्चों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दो अलग अलग टीमें राज्य सरकारों के साथ मिलकर निगरानी भी रख रही हैं। प्रारंभिक तौर पर जो स्थिति देखने को मिल रही है उससे पता चलता है कि जिन बच्चों का टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है उनमें खसरा संक्रमण का जोखिम काफी अधिक है।

मंत्रालय के अनुसार, मुंबई में अब तक 200 से ज्यादा बच्चे खसरा संक्रमित मिले हैं जिनमें से 11 की मौत हुई है। मामलों को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन राज्यों के लिए अलग अलग टीमें गठित कर उन्हें रवाना किया। मंत्रालय के अनुसार रांची, अहमदाबाद और मलप्पुरम में खसरा के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन-तीन सदस्यों की उच्च स्तरीय टीमें गठित की हैं जो राज्य व जिला स्तर पर प्रशासन की मदद करेगीं। साथ ही, मंत्रालय को रिपोर्ट भी सौपेगीं।