पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की CBI जांच के लिए यूकेडी दाखिल करेगा याचिका

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने के मामले में समझौते की बात सामने आने के बाद उत्तराखंड…

news

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने के मामले में समझौते की बात सामने आने के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने इस प्रकरण में जनहित याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है।

उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल व यूकेडी महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि दल की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। यदि इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में किसी वजह से हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के अनुरूप फैसला नहीं आया तो मामले में दल की ओर से जनहित याचिका दाखिल की जाएगी।