खबर काम की- शनिवार रविवार को अल्मोड़ा के चौघानपाटा व शीतलाखेत क्षेत्र में गुल रहेगी बिजली

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़े चौघानपाटा सहित शीतलाखेत के उपभोक्ताओं को आगामी शनिवार और रविवार को कुछ समय के लिए बिजली…

काम की खबर:

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़े चौघानपाटा सहित शीतलाखेत के उपभोक्ताओं को आगामी शनिवार और रविवार को कुछ समय के लिए बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को खत्याड़ी सब स्टेशन में दो ट्रांसफार्मरों में तेल शोधन का कार्य किया जाना है। तेल शोधन कार्य के चलते शटडाउन लिया जाएगा जिस कारण दो दिन चौघानपाटा समेत कैंट और शीतलाखेत क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। विद्युत विभाग ने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।