कार गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत

पिथौरागढ़। नाचनी क्षेत्र में भोलीछीन के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस टीम ने…

accident

पिथौरागढ़। नाचनी क्षेत्र में भोलीछीन के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


गत 22 नवंबर को थाना नाचनी पुलिस को सूचना मिली कि भैंसकोट से नाचनी की तरफ आ रही अल्टो कार संख्या यूके 05 टीए – 3103 भोलीछीन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है।
‌इस पर थानाध्यक्ष चन्दन सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। पुलिस के अनुसार इस हादसे के वक्त वाहन चालक गोविन्द सिंह पुत्र नैन सिंह, निवासी चामी भैंसकोट, तहसील तेजम, जिला पिथौरागढ़ अकेला सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।