रिजल्ट पाकर खुशी से झूम उठे मेधावी, ज्ञान विज्ञान चिलड्र्ंस एकेडमी में विद्यार्थियो को बांटा गया परीक्षाफल

अल्मोड़ा। ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। इस मौके पर सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले मेधावियों को…

hawal2
hawal2

photo-uttra news

अल्मोड़ा। ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। इस मौके पर सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक स्तर पर सक्षम मुस्यूनी और सीनीयर कक्षाओं में स्नेहा बिष्ट प्रथम स्थान पर रहे। उनके साथ ही उनके अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर एक बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमे नए शैक्षिक सत्र की व्यवहारिक तैयारियों पर भी चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने सभी अभिभावकों से जागरूकता के साथ शैक्षिक और शैक्षिकोत्तर गतिविधियों पर राय मांगी और नए सत्र की विभिन्न रूपरेखा की जानकारी दी। इस मौके पर मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया गया। और अभिभावकों से बढ़—चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील की गई। इस मौके पर मुरली प्रसाद कांडपाल,रश्मि पंत,गीता नेगी,जीवन सिंह, हेम सती,गीता मुस्यूनी,पार्वती बिष्ट,प्रियंका, ममता जोशी, भावना जोशी,विमला मेहता सहित अनेक अभिभावक मौजूद थे।

hawal1