खेल कर लौट रहे मासूम को उठा ले गया गुलदार, गांव में मचा कोहराम

Leopard took away the innocent returning from playing, there was chaos in the village पौड़ी, 23 नवंबर 2022- पौड़ी के पाबौ के निसणी गांव में…

Leopard

Leopard took away the innocent returning from playing, there was chaos in the village

पौड़ी, 23 नवंबर 2022- पौड़ी के पाबौ के निसणी गांव में खेलने के बाद लौट रहे मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया।

घटना बीते दिवस मंगलवार शाम की है। जब 5 वर्षीय पीयूष पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है।


नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंची और देखा कि बच्चे की मौत हो गयी है बच्चे को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है।

वहीं ग्रामीण बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि उनके क्षेत्र में गुलदार ने पहले भी काफी लोगों पर हमला किया है और जिस तरह से आज एक 5 वर्षीय बच्चे पर हमला किया है जिससे उसकी मौत हो गई है।
साथ ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बन गया है।

उन्होंने कहा कि वह सरकार और वन विभाग से आग्रह करते हैं कि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना दोबारा से ना हो इसको लेकर यहां पर पिंजरे लगाया जाए ।


वन विभाग पौड़ी नागदेव रेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर गस्त करना शुरू कर दिया है। पीयूष के पिता दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करते हैं।