पुलिस मुझे बताए मैं किस श्रेणी का गुंडा हूं, पुलिस के चालानी रिर्पोट पर भाजपा नेता जगत मर्तोलिया की प्रतिक्रिया

पुलिस पर लगाया आचार संहिता की आड़ में लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप पिथौरागढ़। भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी पुलिस के चालानी रिर्पोट…

letter...

पुलिस पर लगाया आचार संहिता की आड़ में लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप

पिथौरागढ़। भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी पुलिस के चालानी रिर्पोट पर उपजिला मजिस्टेट के धारा 111 के नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने पूछा है कि वह किस श्रैणी का गुण्डा, बदमाश, लुटेरा है।, उन्हें बता दिया जाय।
पुलिस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि धारचूला विधान सभा में आपराधिक इतिहास वालों को पुलिस सैल्यूट मारती है,उन्होंने आचार संहिता की आड़ में जिले के एक पुलिस अधिकारी पर खुद को बदनाम करने व झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप लगाया। भाजपा नेता मर्तोलिया ने बताया 27 वर्षो के सामाजिक व राजनैतिक जीवन में पहली बार वे चुनाव में इस तरह के नोटिस का सामना कर रहे है, एक पुलिस आफसर को खुद को लंबे समय से बदनाम करने व झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश को नोटिस का हिस्सा बताया, कहा कि पुलिस आचार संहिता की ताकत का गलत प्रयोग कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। मर्तोलिया ने कहा कि आज तक पुलिस शान्ति कायम रखने के लिए आपराधिक छवि के लोगो को बन्ध पत्र भरवाकर चुनाव बिना बाधाओं के सम्पन्न करवाती थी, इस बार सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं को बन्ध पत्र भरवाने के लिए विवश किया जा रहा है, मर्तोलिया ने कहा कि पुलिस पहले बन्ध पत्र भरवाकर फिर उन्हे झूठे मुकदमे में जेल भेजना चाहती है, वे पुलिस को उसके मसुंबे में कभी भी सफल होने होने देंगे,कहा कि बन्ध पत्र भरने के बाद वे कानूनन् तहसील मुनस्यारी के भीतर प्रवेश करते है तो उन्हे फंसा दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में वे न अपनी पार्टी के प्रत्याक्षी का प्रचार कर सकते है नहीं मत देने के लिए अपने बूथ पर जा सकते है। मर्तोलिया ने कहा कि आचार संहिता की आड़ में उनके लोकतांत्रिक आधिकारों का हनन् किया जा रहा है, उन्होंने इस नोटिस को निरस्त करने की मांग की है।