ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स एकेडमी हवालबाग में आयोजित‌‌ हुआ स्वास्थ मेला

Health camp organized at Gyan Vigyan Children’s Academy अल्मोड़ा, 22 नवंबर 2022- हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस अकादमी हवालबाग में स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ मेले…

Screenshot 2022 1122 185158

Health camp organized at Gyan Vigyan Children’s Academy

अल्मोड़ा, 22 नवंबर 2022- हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस अकादमी हवालबाग में स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया इस मेले में विद्यालय के सभी बच्चों का स्वास्थ परिक्षण किया गया।

स्वास्थ विभाग से डा. लीनुका रौंकली (एमओ),
हीरा सिंह , पूरन सिंह भोज उपस्थित थे , इस मौके पर डॉक्टर द्वारा बच्चों से सभी स्वास्थ संबंधी जानकारी ली गई । बच्चों को उपचार हेतु औषधि वितरित की गई ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत ,अध्यापक हेम सती , जीवन सिंह , गोविंद कुमार , मुकेश कुमार,पियूष धोनी, रश्मि पंत , गीता नेगी , ममता जोशी , गीता मुस्युनी , गीतांजलि पंत , प्रियंका , विमला मेहता , भावना जोशी आदि ने सहयोग किया।