खाई में गिरा ट्रैक्टर,तीन की मौत,आठ घायल, एक दिन में इस ​जिले में हुए दो हादसे

डेस्क— शुक्रवार को चमोली के घंडियालधार में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग…

majdoor mout

डेस्क— शुक्रवार को चमोली के घंडियालधार में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार की सुबह इसी जिले के जोशीमठ में रोडवेज की बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें 12 लोग बाल बाल बचे।

मिली जानकारी के मुताबिक पोखरी थाना क्षेत्र में घंडियालधार के पास एक ट्रैक्ट्रर गहरी खाई में गिर गया। सूचना के बाद पुलिस रेस्क्यू टीम के सामान के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इस ट्रैक्टर में नेपाली मूल के 11 मजदूर सवार थे। जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल आठ मजदूरों को प्राइवेट वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया।घटना में इंद्र बहादुर,धरमवीर और गीता देवी की मौत की सूचना है।