इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 37 वां स्थापना दिवस आयोजित, इग्नू के डाक टिकट का हुआ लोकार्पण

दिल्ली। आज 19 नवंबर, 2022 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली…

IMG 20221119 WA0010

दिल्ली। आज 19 नवंबर, 2022 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली एवं इग्नू के समस्त क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित किया गया। इग्नू मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार ने स्थापना दिवस व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राकेश सिन्हा, सांसद , राज्य सभा, भारत सरकार ने इग्नू के उच्च शिक्षा में योगदान की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने की गई। उन्होंने हाल के वर्षों में इग्नू के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। सरकार द्वारा इग्नू के नाम पर एक डाक टिकट जारी किया गया। इस डाक टिकट का लोकार्पण स्थापना दिवस समारोह में किया गया। इस अवसर पर इग्नू की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अध्यापकों, अकादमिक और गैर अकादमिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं नवाचार के लिए विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। वहीँ कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्षेत्रीय सेवा प्रभाग को श्रेष्ठ प्रभाग* का ख़िताब मिला।

वहीं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने समस्त शिक्षार्थियों एवं अध्ययन केंद्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रो ललित तिवारी (कोऑर्डिनेटर
इग्नू डीएसबी कैंपस नैनीताल) ने भी सभी को शुभकामनाएं दी।