आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन करें राजीतिक दल— प्रेक्षक

अल्मोड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने शुक्रवार को विभिन्न राजनैतिक दलो एवं प्रत्याशियों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ली।…

prekshak

अल्मोड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने शुक्रवार को विभिन्न राजनैतिक दलो एवं प्रत्याशियों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ली। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उददेश्य है कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए सभी प्रत्याशियों/राजनैतिक दलो को आदर्श आचार संहिता अक्षरशः पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या व शंका के लिए उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। राजनैतिक दल, वाहन , जनसभा एवं रैली आदि से सम्बन्धित जो भी अनुमतिया ली जानी है उसे आदर्श आचार संहिता कक्ष से प्राप्त कर लें। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल से भी अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक ने सभी दलो के प्र्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइड लाईन जिसमें प्रचार से सम्बन्धित, रैली, प्रचार, वाहन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न शंकाओं व समस्याओं को भी सुना और कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्रदान किये जाय। इस बैठक में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि निर्वाचन विभाग का प्रयास है कि जो भी अनुमतिया प्रत्याशियों द्वारा आवेदित की जाती है उन्हें यथाशीघ्र अनुमति प्रदान की जाय। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की। इस दौरान अनेक प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के दौरान आने वाली अनेक समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उचित आश्वासन दिया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन में शत-प्रतिशत वीवीपैट मशीनो का प्रयोग किया जा रहा है जिसका प्रशि़क्षण प्रत्येक ग्रामसभावार पूर्व में दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को ई0डी0सी0 (इलैक्शन डयूटी सार्टिफिकेट) के माध्यम से मताधिकार की सुविधा दी जा रही है।

इस बैठक में विभिन्न दलो के पदाधिकारियों सहित नोडल आदर्श आचार संहिता के0के0 पंत, नोडल प्रेक्षक दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आदि उपस्थित थे।