Almora- दृश्यकला संकाय(Faculty of Visual Arts) के विद्यार्थियों के साथ हुआ एक दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम

Almora- One day orientation program with the students of the Faculty of Visual Arts अल्मोड़ा, 17 नवंबर 2022- नए सत्र के आरंभ पर दृश्यकला संकाय…

Screenshot 2022 1117 200110

Almora- One day orientation program with the students of the Faculty of Visual Arts

अल्मोड़ा, 17 नवंबर 2022- नए सत्र के आरंभ पर दृश्यकला संकाय (Faculty of Visual Arts)एवं चित्रकला विभाग मे दृश्यकला एवं चित्रकला विषय की सभी कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के साथ प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी (विभागाध्यक्ष चित्रकला एवं संकायाध्यक्ष दृश्यकला ) ने समस्त शिक्षकों के साथ बैठक की।


जिसमें विद्यार्थियों को प्रायोगिक और सैद्धांतिक कक्षाओं मे नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं कला क्षेत्र मे कौशल विकास हेतु उत्तरोत्तर शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

Faculty of Visual Arts
Faculty of Visual Arts

विभाग एवं संकाय मे पाठ्न पाठन सम्बंधित वर्तमान आवश्यक व्यवस्था में यदि कोई सुधार छात्र/छात्राओं को अपेक्षित है तो उन बिन्दुओं पर भी उनके विचारों को जानने का प्रयास हुआ
दृश्यकला संकाय ‘फाईन आर्ट” मे वरिष्ठ विद्यार्थियों की मांग पर लागू युनिफार्म कोड से प्रभावित हो चित्रकला विद्यार्थियों द्वारा भी स्नातकोत्तर कक्षाओं मे युनिफार्म कोड लागू करने का निवेदन किया गया।


बैठक मे नई शिक्षा नीति (एन. ई. पी.) शिक्षण प्रणाली से सभी को अवगत कराया गया तथा सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के समस्याओं को सुना एवं गहन चिंतन किया गया जिससे उनका यथाशीघ्र उचित समाधान हो और वह सुदृढ़ तथा परिष्कृत वातावरण मे सहजता के साथ शिक्षण कार्य कर सके और उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव हो ।


प्रोफेसर द्विवेदी ने कहा कि संकाय एवं विभाग के सभी विद्यार्थी हमारी पहचान है इनका निरंतर शैक्षणिक विकास करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है ।