मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 11 –
तन्मय व आदित्य ने जीते कांस्य पदक

Mini National Badminton Championship Under 11 –Tanmay and Aditya won bronze medals स्पोर्ट्स न्यूज , 14 से 17 नवम्बर तक नॉएडा ,उत्तर प्रदेश मैं आयोजित…

IMG 20221117 WA0025

Mini National Badminton Championship Under 11 –
Tanmay and Aditya won bronze medals

स्पोर्ट्स न्यूज , 14 से 17 नवम्बर तक नॉएडा ,उत्तर प्रदेश मैं आयोजित देश की प्रथम मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 11 में हल्द्वानी ,उत्तराखंड के तन्मय वर्मा व देहरादून ,उत्तराखंड के आदित्य जोशी ने अंडर 11 बालकों के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है I

Mini National Badminton Championship Under 11 -
Tanmay and Aditya won bronze medals
Mini National Badminton Championship Under 11 –
Tanmay and Aditya won bronze medals

बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अंडर 11 एकल वर्ग में तन्मय वर्मा ने कवार्टर फाइनल में केरला के ओमकार आर के को सीधे सेटों में 21-16 व 21-6 से आसानी से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया I

सेमी फाइनल में तन्मय वर्मा को आसाम के अन्केस दत्ता से संघर्षपूर्ण मैच में 17-21,21-16 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा I तन्मय को कांस्य पदक प्राप्त हुआ I


अंडर 11 एकल वर्ग में ही आदित्य नेगी ने कवार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के वेद साईं कार्तिक को सीधे सेटों में 21-8 व 21-8 से आसानी से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया I


सेमी फाइनल में आदित्य नेगी को उत्तर प्रदेश के दिव्यांश सिंह से 8-21 व 14-21 से हार का सामना करना पड़ा I आदित्य को कांस्य पदक प्राप्त हुआ Iउत्तराखंड टीम के साथ कोच बलजीत सिंह थे I

Mini National Badminton Championship Under 11 -
Tanmay and Aditya won bronze medals

Mini National Badminton Championship Under 11 –
Tanmay and Aditya won bronze medals

आल इंडिया सीनियर बैड्मिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में ध्रुव रावत व चयनित जोशी की जोड़ी ने भी जीते कांस्य पदक

इधर 7 से 11 नवम्बर तक हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के ध्रुव रावत की जोड़ी व चयनित जोशी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीते I

Mini National Badminton Championship Under 11 -
Tanmay and Aditya won bronze medals
Mini National Badminton Championship Under 11 –
Tanmay and Aditya won bronze medals

अल्मोड़ा उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने अपने जोड़ीदार दिल्ली की काव्य गुप्ता के साथ खेलते हुए मिश्रित युगल के कवार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के सनावीर व पंजाब की राधिका की जोड़ी को 23-21 व 21-13 से सीधे सेटों में हराकर सेमी फाइनल में स्थान बना लिया I


सेमी फाइनल में ध्रुव रावत की जोड़ी को तेलन्गाना के सुमीथ रेड्डी व मनीषा की जोड़ी से 15-21 व 12-21 से हार का सामना करना पड़ा I ध्रुव रावत की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ I

अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने अपने जोड़ीदार तेलन्गाना की नव्धाना वी आर के साथ खेलते हुए मिश्रित युगल के कवार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के गुरु सैयक व हरियाणा की शिवानी की जोड़ी को 21-19,18-21 व 21-16 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बना लिया I

सेमी फाइनल में चयनित जोशी की जोड़ी को तेलन्गाना के नवनीत बोक्का व मणिपुर की प्रिय देव की जोड़ी से 18 -21 व 14 -21 से हार का सामना करना पड़ा I चयनित जोशी की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ I

उत्तराखंड के खिलाडिओं के शानदार प्रदर्शन पर पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियो व खिलाडियो ने बधाई प्रेषित की हैं I