Almora- 15 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2022 तक स्वास्थ्य विभाग चला रहा है विशेष टीकाकरण अभियान

अल्मोड़ा। 16 नवम्बर, 2021- अल्मोड़ा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत…

This person took corona vaccine 10 times in 24 hours, experts said life is at risk

अल्मोड़ा। 16 नवम्बर, 2021- अल्मोड़ा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु दिनॉंक 15 नवम्बर, 2022 से 05 दिसम्बर, 2022 तक विशेष प्रतिरक्षण अभियान जनपद के समस्त प्रा0/सामुदायिक केन्द्रों एवं सब सेन्टरों पर आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में नियमित टीकाकरण से छूट गये 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों का प्रतिरक्षण किया जायेगा। साथ ही 15 वर्ष के उपर समस्त नागरिकों को कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन की प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज से भी प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे उक्त अभियान में आकर नियमित टीकाकरण एवं कोविड वैक्सीनेशन से छूट गए बच्चों एवं 15 आयुवर्ग से ऊपर के समस्त नागरिकों का वैक्सीनेशन करायें। उन्होंने बताया कि इस हेतु पूर्व रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बर व स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे।