काली कुमाऊं में ग्रामीण कर सकते हैं चुनाव बहिष्कार

[hit_count] नकुल पंत चम्पावत|जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर भंडार बोरा के सैकड़ों ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर सकते हैं। बुधवार को प्रधान…

IMG 20190327 WA0009

[hit_count]

नकुल पंत चम्पावत|जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर भंडार बोरा के सैकड़ों ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर सकते हैं। बुधवार को प्रधान गंगा देवी के नेतृत्व में अनेक ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2007 में नौ किमी लंबी सड़क की स्वीकृति मिली थी लेकिन वन विभाग द्वारा आपत्ति का निस्तारण नहीं होने से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। रौकुंवर, विलहेडी, बूंका चैकुनी, सेरी, वरनौली, सरच्यूड़ा, पाली कंजागल से आए ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें रोड न होने से अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क न होने से ग्रामीण दस किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने को मजबूर हैं। कहा कि रोड न होने से लोग पलायन को मजबूर हैं जबकि पूर्व में वह सड़क के लिए विभाग के अधिकारियों से फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही। ग्रामीणों का कहना था कि अब तक सड़क न बन पाने से गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए पैदल डोली का सहारा लेना पड़ता है। लंबे अर्से से विकास के लिए मांग करते आ रहे हैं ग्रामीणों की अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में ग्रामीण कह रहे है कि चुनाव के समय तो नेता क्षेत्र में विकास कराने की बात कहकर बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं। फिर बाद में जनता को भूल जाते हैं। ज्ञापन देने वालो में देवकी देवी ,लक्ष्मण सिंह ,उमेद सिंह, दीवान सिंह हुकम सिंह, सुरेश सिंह आदि
थे।

सिंगदा के ग्रामीण भी कर सकते हैं चुनाव बहिष्कार

लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट से सिंगदा के ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का एलान किया है। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कार्यालय को रोड नहीं तो वोट नहीं करने का ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि सिंगदा गांव में सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को मुख्य सड़क पर पहुंचने के लिए चार किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होती है। ग्रामीणों ने सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सैकड़ो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, भगवान सिंह,हर सिंह, मदन सिंह, मोहन सिंह, चंचल सिंह, नवीन सिंह, होशियार सिंह, पुष्कर सामंत, भूपाल सिंह, भवान सिंह, मदन सिंह, भुवन सामंत, जानकी देवी, रीता देवी बबीता सामंत, आशा देवी, दीपा सामंत, मोनिका, राखी, गीता, राधिका आदि थे।