अल्मोड़ा:: धूमधाम से मनाया गया जीआईसी गोविन्दपुर का वार्षिकोत्सव

Almora :: The anniversary of GIC Govindpur was celebrated with pomp अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022- राजकीय इण्टर कालेज गोविन्दपुर में विद्यालय‌ का तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम…

Screenshot 2022 1115 194150

Almora :: The anniversary of GIC Govindpur was celebrated with pomp

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022- राजकीय इण्टर कालेज गोविन्दपुर में विद्यालय‌ का तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

IMG 20221115 WA0039

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हवालबाग श्रीमती बबीता भाकुनी थी। वार्षिकोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बोरा एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पीएस होलरिया द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य जीसी पाण्डेय द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उक्त महोत्सव में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य एमएम वर्मा, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गोपाल खोलिया, पीटीए संरक्षक जगदीश जोशी, प्रताप सिंह भण्डारी,सुन्दर लाल, सरोजनी नबियाल, मनोज जोशी, हरीश तिवारी, भैरव गोस्वामी, हरीश कोहली, शालिनी तिवारी गणेश रावत, नरेन्द्र कुमार, राम सिंह ममता रावत, फातमा परवीन आदि उपस्थित रहे।