सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च कर मतदाता को किया जागरूक

[hit_count] लोहाघाट। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री की पुलिस टीम, अर्धसैनिक बलों, पीएसी एवं फायर कर्मियों द्वारा विकासखंड लोहाघाट और बाराकोट में…

IMG 20190328 WA0000

[hit_count]

लोहाघाट। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री की पुलिस टीम, अर्धसैनिक बलों, पीएसी एवं फायर कर्मियों द्वारा विकासखंड लोहाघाट और बाराकोट में फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने को जागरूक किया तथा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की । थानाध्यक्ष मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी, एसएसबी एवं फायर कर्मियों ने द्वारा लोहाघाट में हथरंगिया, मीना बाजार, स्टेशन बाजार, पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।